boltBREAKING NEWS

भगवान देवनारायण की निकली भव्य शोभायात्रा

भगवान देवनारायण की निकली भव्य शोभायात्रा

बिजोलिया  (दीपक राठौर)/भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव के उपलक्ष में गुर्जर समाज द्वारा आयोजित देवनारायण भगवान की बंधेज की पूर्णाहुति एवं तीसरे निशुल्क कन्या विवाह सम्मेलन को लेकर आज कस्बे के देव डूंगरी से गुर्जर समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें हजारों की संख्या में गुर्जर समाज के महिला , पुरुष , बुजुर्ग एवं बच्चे भगवान देवनारायण के जन्म उत्सव पर जश्न मनाते हुए डीजे की धुनो पर नाचते हुए चल रहे थे ।शोभायात्रा कस्बे के मंदाकिनी मार्ग ,पंचायत चौक ,सब्जी मंडी मार्ग , तेजाजी चौक , बूंदी रोड, शक्कर गढ़ चौराया होते हुए देव डूंगरी पहुंची ।जहां समाज के लोगों द्वारा देर रात को जागरण एवं सत्संग का आयोजन किया जाएगा । ऊपर माल बरड़ , खेराड क्षेत्र के गुर्जर समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रविवार को बंधेज पूर्णाहुति एवं कन्या निशुल्क विवाह सम्मेलन का पाणिग्रहण संस्कार आयोजित होगा। सम्मेलन में 21 जोड़े विवाह बंधन में बंधेगे।